एपिसोड के विषयों के आधारपर स्थानीय लोक संगीत के माध्यम से आसान तरीके से समुदाय के मध्य जानकारी साझाकी जाएगी और हर प्रसारण के बाद लाइव चर्चा के माध्यम से लोगों की राय और स्थनीयमुद्दों पर बात होगी।
कोरोना वायरस को ग्रामीण समुदायों में फैलने से रोकने और उन्हें इसके प्रति जागरूक करनेके उद्देश्य से सामुदायिक रेडियो अल्फाज़–ए–मेवात एफ एम 107.8 यूनिसेफ़ और कम्युनिटीरेडियो एसोसिएशन द्वारा समर्थित रेडियो सीरीज “मिशन कोरोना” की शुरुआत 18 जून सेकरने जा रहा है। यह रेडियो सीरीज भारत के लगभग 150 से अधिक सामुदायिक रेडियोस्टेशनों पर प्रारंभ हो रही है।
इसे भी पढ़ें: कम्युनिटी रेडियो में है मिट्टी की खुशबू, रेडियो के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं
एस एम सहगल फाउंडेशन की निदेशक पूजा मुरादा ने बताया कि “अल्फाज़–ए–मेवात पर यहरेडियो सीरीज ऑडियो किताब की तरह है जिसके 10 अध्यायों के माध्यम से समुदाय कोकोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय, साफ-सफाई रखने, बच्चों और बुजुर्गों कीदेखभाल, होम क्वरंटाइन, खानपान और कोरोना वायरस का संक्रमण होने की दिशा में कहांऔर कैसे सहायता प्राप्त की जाए इसकी जानकारी दी जाएगी। एपिसोड के विषयों के आधारपर स्थानीय लोक संगीत के माध्यम से आसान तरीके से समुदाय के मध्य जानकारी साझाकी जाएगी और हर प्रसारण के बाद लाइव चर्चा के माध्यम से लोगों की राय और स्थनीयमुद्दों पर बात होगी।”
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में रेडियो स्कूल के माध्यम से घर पर ही हो रही पढ़ाई
“मिशन कोरोना” रेडियो सीरीज 18 जून से हर गुरुवार सुबह 11:35 पर और शाम 7:35 परपुन: प्रसारित की जाएगी। इस रेडियो सीरीज के ज़रिए ग्रामीण इलाकों में कोरोना से जुड़ीअहम जानकारी साझा की जाएगी। उम्मीद है कि अल्फाज़–ए–मेवात का यह प्रयास समुदाय कोस्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में कामयाब रहेगा।