एमपी/छिंदवाड़ा
योगेश चौरसिया
जिला संवाददाता
सहगल फाउंडेशन की अनुकरणीय पहल
सहगल फाउंडेशन ने कोविड-19 राहत सामग्री चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर छिंदवाड़ा को सौंपी
कोरोना महामारी को लेकर लोगो के स्वास्थ्य लाभ के लिए दी सामग्री
सेवा के इस कार्य में लगातार आगे रहेगा सहगल फाउंडेशन
छिंदवाड़ा:- जिस प्रकार देश में कोरोना महामारी के बढ़ते कदम को देखा जा रहा है ओर लोग दर दर भटक रहे है कही ऑक्सीजन की कमी तो कही इंजेक्शन की कमी के कारण कई लोगो की जिंदगी उजड़ गई और परिवार बिखर गया।महामारी के विकराल रूप को देखते हुए जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालो के लिए डॉक्टरों ओर मरीजों की सुविधाओ के लिए सहगल फाउंडेशन आगे आया और मानवता की मिसाल पेश की।एवं आवश्यकता स्वरूप विभिन्न सामग्रियों को लेकर जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सहगल फाउंडेशन ने कोविड-19 राहत सामग्री के तहत 450 पीपीई किट 4500 दस्ताने 4500 सर्जिकल मास्क और 450 लीटर सैनिटाइजर की सामग्री चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफीसर सीएमएचओ छिंदवाड़ा को प्रदान किए ।जिससे जिले में कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में आसानी होगी यह सारी सामग्री स्थानीय निवासियों व महामारी में कार्यरत चिकित्सकों और कर्मचारियों की जिंदगी बचाने में मददगार साबित होगी इस मौके पर डॉ चौरसिया चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफीसर छिंदवाड़ा ने सहगल फाउंडेशन का मदद करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में यह राहत सामग्री अस्पतालों और मरीजों के लिए मददगार साबित होगी यह सामग्री आवश्यकतानुसार ग्रामीण कोरोना केयर सेंटर जैसे अमरवाड़ा चौरई पांडुर्णा आदि को वितरित की जाएगी। महामारी की भयावह स्थिति के चलते अस्पताल और डॉक्टर चिकित्सा उपकरणों के अभाव से जूझ रहे हैं जिसे देखते हुए सहगल फाउंडेशन ने कोविड-19 महामारी के दौरान नागरिकों का जीवन बचाने में लगे कर्मचारियों के लिए प्रशासन का सहयोग करने का एक छोटा सा प्रयास किया है सहगल फाउंडेशन ग्रामीण समुदाय के विकास के लिए पिछले दो दशकों से निरंतर देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय है छिंदवाड़ा जिले में संस्था ने कृषि विकास के कार्य की शुरुआत इसी साल से की है संस्था के परियोजना समन्वयक अमोल गावंडे ने बताया कि यह संस्था की महामारी में जन कल्याणकारी पहल है जिससे आने वाले समय में ऑक्सीजन कोंसेट्रेटर और सुरक्षा किट भी संस्था जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास करेगी सहगल फाउंडेशन अपने सहयोगियों पार्टनर्स के साथ मिलकर कोविड महामारी की शुरुआत से ही जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री प्रदान कर रहा है। इनके इस कार्य से वास्तव में यह जिले के लिए इस महामारी काल के दौरान सेवा कार्य को लेकर एक अनुकरणीय पहल और सेवा भाव कार्य सिद्ध होगा।
Source: https://publictvlive24x7.com/?p=2252